News Pran

Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma:एक धारावहिक जो दर्पण है सम्पूर्ण भारत का और भारतीय संस्कृति का

Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma, तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत का एक लोकप्रिय पारिवारिक टेलीविज़न धारावाहिक है जो अपने दमदार अभिनय वाले कलाकारों तथा तथा रोचक एपिसोड्स के लिए प्रसिद्ध है। इसके सभी भाग दर्शको का मनोरंजन ही नहीं करते बल्कि उन्हें प्रभावशाली जीवन मूल्य और सीख भी देते रहते है। इसके निर्माता असित मोदी और उनकी पत्नी नीला असित मोदी हैं।

Tarak Mehta ka Ooltah Chashma
Tarak Mehta ka Ooltah Chashma

Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma:शुरुआत कैसे हुई ? रोचक दास्तान:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma की शुरुवात सन 2008 में हुए थी लेकिन कौन जनता था कि छोटी और कठिन परिस्थितियों में शुरू होने वाला यह धारावाहिक आगे चलकर भारत का सबसे लम्बा और लोकप्रिय धारावाहिक बन जाएगा। इसके शुरू होने की रोचक कहानी है। इसके लेखक तारक मेहता एक प्रसिद्ध गुजराती दैनिक समाचार पत्र “चित्रलेखा ” के स्तम्भकार हुआ करते थे। उनके स्तम्भ लेखन इतने प्रभावशाली और सामाजिक सरोकार से ओत-प्रोत होते थे कि लोग उसको पढ़ने के लिए उत्साहित रहा करते थे।

इस धारावहिक के इतने ज्यादा फैन्स फॉलोवर्स है कि वे उसके एक भी एपिसोड को मिस करने लिए तैयार नहीं है। समाज में होने वाले बदलाव पर सबसे ज्यादा प्रभाव सिनेमा और टीवी का ही होता रहा है। जैसा कि इस पारिवारिक और सामाजिक टीवी सीरियल ने अपना प्रभाव हमारे समाज पर सर्वाधिक दिखाया है। और यह सीरियल भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियलों में से एक है।

इसके लेखक तारक मेहता एक प्रसिद्ध गुजराती दैनिक समाचार पत्र “चित्रलेखा “ में “दुनिया ने ऊँधा चश्मा “ नाम का स्तम्भ या कॉलम लिखा करते थे। जिसे बाद में एक उपन्यास का रूप मिला। जिससे प्रभावित होकर असित भाई मोदी ने इसपर एक टीवी सीरियल बनाने का फैसला किया। जिसे सब टीवी (SAB TV) पर प्रसारित किया गया। जो आगे चलकर भारत का सबसे लोकप्रिय और उच्च टी.आर.पी. वाला सीरियल बना। जो आज तक बरक़रार है। इसके मुख्य कलाकारों में जेठालाल (दिलीप जोशी ),उनकी पत्नी दया (दिशा वकानी ),गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवाडकर ),तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा ) इत्यादि हैं।

Tarak Mehta ka Ooltah Chashma:Dilip Joshi ya Jethalal
Dilip Joshi ya Jethalal

TMKOC के कलाकारों में कौन है सबसे महँगा ? सुनकर चौंक जायेंगे फैंस ?

Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma के सभी कलाकार अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं लेकिन अपने जेठालाल की बात ही कुछ निराली है। जी हाँ,अपने बिलकुल ठीक समझा जेठालाल इस सीरियल के सबसे महँगे कलाकार हैं जो अपने एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख तक लेते हैं। जो की अपने सभी समकक्षों से सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे सबसे ज्यादा (वर्त्तमान में )फीस लेने वाले कलाकार है गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े जिनकी भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवाडकर हैं। ये प्रति एपिसोड के लगभग 80,000 फीस लेते हैं। जो जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के फीस की लगभग आधी है।

Tarak Mehta ka Ooltah Chashma:के कलाTकारों में कौन है सबसे महँगा ? सुनकर चौंक जायेंगे फैंस ?
Atmaram Tukaram Bhide(Mandar Chandwadkar)

TMKOC में किसकी कितनी फीस ?

Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma में प्रमुख किरदार निभाने वाले कलाकार प्रति एपिसोड कितना चार्ज करते हैं आइये जानते हैं……

1. दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
2. दिशा वकानी उर्फ दयाबेन प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
3. शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
4. मुनमुन दत्ता उर्फ बबीताजी प्रति एपिसोड 35,000 – 50,000 रुपये चार्ज करती हैं।
5. मंदार चंदवादकर उर्फ आत्माराम तुकाराम भिड़े प्रति एपिसोड 80,000 रुपये लेते हैं।
5. अमित भट्ट उर्फ चंपक लाल प्रति एपिसोड 70,000 से 80,000 रुपये लेते हैं।
6. श्याम पाठक उर्फ पोपट लाल प्रति एपिसोड 60,000 रुपये लेते हैं।
7. तनुज महाशब्दे उर्फ कृष्णन अय्यर प्रति एपिसोड 65,000 रुपये लेते हैं।
8. राज अनादकट उर्फ टप्पू प्रति एपिसोड 10,000 से 20,000 रुपये चार्ज करता है।
9. टप्पू सेना प्रति एपिसोड लगभग 8,000से 10,000 चार्ज करती है।

 

TMKOC के कलाकारों के प्रति एपिसोड Fees का Table of Content:

कलाकार प्रति एपिसोड चार्ज (रुपये)
दिलीप जोशी (जेठालाल) 1.5 लाख
दिशा वकानी (दयाबेन) 1.5 लाख
शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) 1 लाख
मुनमुन दत्ता (बबीताजी) 35,000 – 50,000
मंदार चंदवादकर (आत्माराम तुकाराम भिड़े) 80,000
अमित भट्ट (चंपक लाल) 70,000 – 80,000
श्याम पाठक (पोपट लाल) 60,000
तनुज महाशब्दे (कृष्णन अय्यर) 65000
राज अनादकट (टप्पू) 10,000 – 20,000
टप्पू सेना लगभग 8,000 – 10,000

 

Writer: मैंने इस Content से सम्बन्धित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। मेरे बारे में जानने के लिए निचे लिंक से जुड़िये।

Read More: https://newspran.com/about-news-pran/

Author

  • pran1

    मैं सन्तोष कुमार गोंड, सोशियोलॉजी में स्नातक, बीएड तथा जियोग्राफी में परास्नातक हूँ। मुझे लेटेस्ट वेरिएंट की बाइक्स पर लॉन्ग ड्राइव राइडिंग बेहद पसंद है। मैं कार , बाइक्स , स्कूटर्स और बाइसिकिल्स के बारे में उनके विभिन्न वैरिएंट्स , क्वालिटी , लेटेस्ट फ़ीचर्स तथा उनके अनेक पहलुओं पर पाठकों को ताज़ातरीन और नवीनतम जानकारी प्रदान करता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment